सूचना का अधिकार

    RTI ACT CH-1      
    RTI ACT CH-2      
    RTI ACT CH-3      
    RTI ACT CH-4      
    RTI ACT CH-5      
1. लोक प्राधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर श्री हरेश मंडावी
मोबाइल नं -9424293863
सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित शुल्क की जानकारी
2. विभाग का नाम नगर पालिक निगम जगदलपुर ,नगरीय निकाय प्रशासन एवं विकास विभाग छ. ग. शासन , रायपुर 1. धारा-६ के उपधारा (१ ) के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र दस रूपये शुल्क नगद जो लोक प्राधिकारी के नाम देय हो के द्वारा जमा करना होगा ।
3. जन सूचना अधिकारी सहायक अभियंता श्री महेन्द्र जगत
मोबाइल  नं 8719077266
2. धारा (७) की उपधारा (१ ) के अधीन किसी सूचना को उपलब्ध करने के लिए फीस निम्नलिखित दर पर जो लोक प्राधिकारी के नाम देय हो के द्वारा जमा करना होगा ।
4. सहायक जन सूचना अधिकारी डाटा एंट्री ऑपरेटर  श्री चंदन प्रजापति                      मोबाइल  नं : 8871141469                              सहायक राजस्व निरीक्षक (अ) तैयार किये गए A-4 आकार कागज़ के लिए 100 रु एवं प्रतिलिपि किये गए कागज़ के लिए 2 रु ।
5. प्रथम अपीलीय अधिकारी कार्य पालन अभियंता श्री एम पी देवांगन
मोबाइल नं -8349800808
(ब) बड़े आकार के कागज़ में किसी प्रतिलिपि का वास्तविक प्रभार सहित लगत कीमत ।
6. द्वितीय अपीलीय अधिकारी मुख्य सूचना आयुक्त छ. ग. शासन ,मीरादतार रोड शंकर नगर रायपुर श्री एम के राउत  
फ़ोन : 0771-4025706
 (स) आलेखों के निरिक्षण के लिए पहले घंटे के लिए 50  रु तथा उसके पश्चात प्रत्येक 15 मिनट (या उसके भाग के लिए ) 25 रु ।
        3. गरीबी रेखा कार्ड धारकों को व्यक्तिगत जीवन से सम्बंधित जानकारी अधिकतम 100 रु तक निशुल्क प्रदाय की जायेगी ।
        4. आवेदन पत्र प्राप्ति 30 के दिवस के भीतर निर्धारित जानकारी प्रदाय की जायेगी ।
        5. नगर पालिक निगम जगदलपुर से सम्बंधित ।