DATE : 02.05.2024

DATE : 02.05.2024

DATE : 30.04.2024

DATE : 26.02.2024

DATE : 17.02.2024

DATE : 03.02.2024

DATE : 20.01.2024

DATE : 16.01.2024

संजय बाजार में रात्रि कालीन सफाई होने से बाजार की व्यवस्था में हुआ काफी सुधार

संजय बाजार की व्यवस्था को और अच्छा करने के लिए आयुक्त श्री मंडावी ने की सहयोग की अपील

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन एक कार्ययोजना के साथ शहर की सफाई में लगातार कार्य कर रहा है । आयुक्त श्री हरेश मंडावी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए एक प्लानिंग के साथ स्वच्छता विभाग की टीम के साथ शहर के वार्डो ,मुख्य मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों ,बाजारों वह अन्य स्थानों में लगातार सफाई अभियान कर शहर वासियों को इसमें जोड़कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रयासरत है । इसी कड़ी में शहर के मुख्य संजय मार्केट में नगर निगम के द्वारा रात्रि कालीन सफाई का कार्य किया जा रहा है ,जिसमें निगम द्वारा रात को ही बाजार परिसर से जेसीबी मशीन के माध्यम से बाजार परिसर में एकत्रित सब्जी के कचरे को रात को ही सफाई कर दिया जा रहा है । साथ ही स्वच्छता कंमाडो के द्वारा रात्रि कालीन बाजार में झाड़ू लगाकर बाजार परिसर में सफाई कर उक्त कचरो को डोर टू डोर कचरा वाहन में डालकर बाजार परिसर को साफ सुथरा कर रहे हैं । निगम प्रशासन के द्वारा बाजार रात्रि में बंद होने के पश्चात नाइट स्वीपिंग का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य से सुबह बाजार परिसर में गंदगी नहीं रहती है । साथ ही निगम स्वचछता विभाग के कर्मचारियों के द्वारा संजय बाजार के सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारों को अपने दुकानों का कचरे को अन्यंत्र न फेंकने की अपील करते हुए नगर निगम का सहयोग करने की बात कही है । संजय बाजार में रात्रि कालीन सफाई करने से वहां के व्यापारियों ने निगम के इस प्रयोग की काफी सराहना किया है ।